Pages

RBI : वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आगाज, होंगे ये कार्यक्रम

लखनऊ। वर्ष 2016 से, भारतीय रिज़र्व बैंक विभिन्न विषयों पर वित्तीय शिक्षा संदेशों का प्रचार करने हेतु हर वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह (Financial Literacy Week) का आयोजन करता रहा है। विगत तीन वर्षों अथार्थ FLW 2020, FLW 2021 व FLW 2022 के कार्यक्रम क्रमशः  “MSME”, “ऋण अनुशासन और औपचारिक संस्थानों से ऋण” और “डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ” पर केंद्रित थे।

वर्तमान वर्ष के वित्तीय साक्षरता सप्ताह के लिए चयनित विषय "सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव" है जिसे 13 से 17 फरवरी 2023 के बीच मनाया जाएगा। यह विषय वित्तीय शिक्षण हेतु राष्ट्रीय कार्यनीति 2020-2025 के कार्यनीतिक उद्देश्यों में से एक है। इस वर्ष के वित्तीय साक्षारता सप्ताह के तीन संदेश अथार्थ (क) सक्रिय बचत, आयोजना और बजट-निर्माण (ख) डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बैंकों को सूचित किया गया है कि वे सूचना का प्रसार करें और अपने ग्राहकों तथा आम जनता के बीच जागरूकता फैलाएं।

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. बालु केंचप्पा (क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ) द्वारा बीएल मीणा (प्रमुख सचिव, कॉपरेटिव, नाबार्ड, SLBC) सहित सभी अग्रणी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ कई गतिविधियाँ की जा रही हैं। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान लखनऊ मेट्रो स्टेशनों, चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ जंक्शन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन तथा राजधानी के मुख्य स्थानों पर एलईडी और डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से वित्तीय साक्षरता संदेशों को प्रसारित किया जा रहा है।
वित्तीय साक्षरता सप्ताह संबंधित संदेशों के व्यापक प्रसार के लिए राज्य भर में वित्तीय साक्षरता मोबाइल वैन चलाई जाएंगी। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान बैंकों द्वारा पूरे राज्य में लगभग 300 वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित किए जायेंगे। चुनिन्दा कैंपों में भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए गए वित्तीय साक्षरता सप्ताह से संबन्धित 3 पोस्टर राज्य के सभी बैंक शाखाओं में आम जनता की जानकारी के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ