Pages

लखनऊ मेट्रो : कलाकृति बाजार के सहयोग से दो दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज

लखनऊ। हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर कलाकृति बाजार ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के साथ मिलकर 25 और 26 फरवरी 2023 को छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय हस्तकला एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में घर से काम करने वाली महिलाओं साथ ही युवा हस्तशिल्पकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मोम से बने सामान, रेसिन, जूट बैग, सिरेमिक, पेंटिंग, इको फ्रेंडली सामानों का प्रदर्शन अपने अपने स्टाल पर किया।

कलाकृति बाजार के संस्थापक आशीष ने बताया कि "कलाकृति बाजार का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्पकारों एवं हस्तकलाकारों को बढ़ावा देना एवं एक मंच प्रदान करना है, जिससे कि उनकी कला ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके और साथ ही लोगों का रुझान हस्तकला कि ओर ज्यादा हो। कलाकृति बाजार की सहसंस्थापक निष्ठा ने बताया कि "इसके साथ साथ हम मंच कलाकारों को भी बढ़ावा देते हैं। इस प्रदर्शनी में शाम को 4 बजे से रात  8 बजे तक म्यूजिक बैंड परफोर्मेंस का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ