लखनऊ। 5वें विद्यावती गया प्रसाद वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला JM Warrior और Lucknow Hunters के बीच होगा। 18 फरवरी को हुए पहले सेमीफाइनल में GP eleven को 69 रनों से पराजित कर JM Warrior ने फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं रविवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में लकी ऑटो को 37 रनों से पराजित कर Lucknow Hunters ने फाइनल में प्रवेश किया।
लकी ऑटो ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय किया। Lucknow Hunters ने धीमी और सधी शुरुआत की। 38 रन पर पहला विकेट गिरा और प्रदीप आउट हो गए। Lucknow Hunters ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Lucky ऑटो की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 22 रन पर कैद जौहर आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद लगातार विकेट गिरते रहने के कारण पूरी टीम 16.3 ओवर में 104 रन ही बना सकी। Lucknow Hunters ने यह मैच 37 रन से जीत लिया। साद खान को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए विष्णु कुमार सिंह और देवदत्त सिंह ने Man of the Match का पुरस्कार दिया।
0 टिप्पणियाँ