लखनऊ। सहारा स्टेट खेल मैदान जानकीपुरम में चल रहे पंचम वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में Lucknow Hunters को 4 रनों से हराकर JM Warrior ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने ध्वजारोहण कर किया। Lucknow Hunters ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी JM warrior की शुरुआत धीमी रही। नियमित अन्तराल पर विकेट गिरने के कारण टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी Lucknow Hunters की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही उसके विकेट नियमित अन्तराल पर गिरते रहे। बेहद रोमांचक मैच में JM Warrior ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया। JM warrior के जितेन्द्र को अच्छी गेंदबाजी के लिए Man of the Match चुना गया। मैच के समापन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पवन सिंह चौहान (सदस्य विधान परिषद) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। आयोजक श्रवण वर्मा, प्रदीप वर्मा ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर एसएम अरशद, इमरान उल हक अनुराग श्रीवास्तव, रणजीत चौधरी, केके वर्मा, अंकित कुमार, सतीश वर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ