google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> पुस्तक प्रेमियों से रूबरू हुए किस्सा गोई के लेखक हिमांशु बाजपेयी

Pages

पुस्तक प्रेमियों से रूबरू हुए किस्सा गोई के लेखक हिमांशु बाजपेयी

लखनऊ। हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर रविवार शाम प्रसिद्ध किस्सा गोई किताब के लेखक हिमांशु बाजपेई ने यूपी मेट्रो और बुकलैंड के सौजन्य से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से कंपनी सचिव पुष्पा बेल्लानी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही। हिमांशु बाजपेयी ने बताया कि पुराने लखनऊ को आज के बदलते नए लखनऊ से बहुत मिलाकर रखना है, तब जाकर उसकी महक और खनक बरकरार रहेगी। साथ ही उन्होंने लखनऊ मेट्रो की भी जमकर तारीफ की और कहाकि लखनऊ मेट्रो का अभी तक जितना विस्तार हुआ है, उससे लोगो को आने जाने में बहुत सहूलियत मिल रही है। जो की बदलते समय के साथ इसकी बहुत जरुरत है और अगर आगे मेट्रो की लाइन पुराने लखनऊ की तरफ भी बनती है तो यहां के लोगो को भी आने जाने के लिए बहुत आराम हो जाएगा। 


इस मौके पर प्रयागराज की उभरती नव लेखिका नाज फरहा की दास्तान-ए-लखनऊ किताब के कवर पेज का विमोचन भी हिमांशु बाजपेयी ने किया। बता दे की इनकी यह किताब एक महीने बाद लोगो को पढ़ने को मिलेगी। यही नहीं एक और लेखक मनीष शुक्ला ने अपनी किताब 'न्यूज़रूम का चाट मसाला' को लेकर भी मेट्रो यात्रियों से बात की। मेट्रो यात्री और स्टेशन स्टाफ अपने बीच इन सभी लेखको को पाकर बहुत खुश दिखे और इस दौरान लोगो ने खूब फोटो और सेल्फी भी इनके साथ लिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ