लखनऊ। 5वीं VGP मेमोरियल नाक आउट टूर्नामेंट का पहला मैच GP Eleven और LUCKNOW RANGERS के मध्य खेला गया। GP ELEVEN ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु के नाबाद 56 रन और सोनू के 46 रनों की मदद से GP Eleven ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी lucknow Rangers की टीम शुरुआत से ही तेज खेलते हुए 15 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन बना चुकी थी।GP Eleven के कप्तान प्रदीप वर्मा ने अपने ओवर में विस्फोटक पारी खेल रहे मयंक शर्मा को आउट कर मैच को फिर से GP eleven के पाले में लाकर खड़ा कर दिया। उसके बाद आशुतोष ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य को पूरा नही होने दिया और GP Eleven ने 16 रनों से जीत दर्ज की। Man of the match हिमांशु वार्ष्णेय को आयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कांति सिंह (पूर्व MLC), विशिष्ट अतिथि उबैद कमाल (पूर्व रणजी खिलाड़ी), विनय कुमार एवं इमरान उल हक (क्रीड़ा अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन), अनुराग श्रीवास्तव (पूर्व जू. अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी), लेसा बीकेटी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता रणजीत चौधरी, कारागार विभाग के सहायक लेखा अधिकारी सुखेंद्र प्रताप सिंह, भरत सिंह, अनिल कुमार एवं मो. इमरान अहमद सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ