लखनऊ। राजधानी में में शीतलहरी को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान और आज के तापमान को देखते हुए लखनऊ के सभी बोर्ड्स के विद्यालयों के लिए फिर नया आदेश जारी किया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जारी किया है।
1. कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए पूर्व पारित आदेश के अनुसार 14 जनवरी 2023 तक अवकाश रहेगा।
2. कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए (जिनके Pre Board/ Practical Exams नहीं है)-- दिनांक 12.01.2023 से 14.01.2023 तक कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को विद्यालय बुलाकर कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा। ऑनलाइन व्यवस्था ना होने पर कक्षा-9 से कक्षा-12 के ऐसे विद्यार्थियों के लिए अवकाश रखा जाएगा।
3. कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए (जिनके Pre Board Practical Exams है) दिनांक 12.01.2023 से 14.01.2023 तक कक्षा-10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए जिनके Pre Board / Practical Exams हैं, उन्हे विद्यालय बुलाया जाएगा।
विद्यालय द्वारा निम्न arrangements सुनिश्चित किये जाएंगे
(a) ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।
b) Classes / Practicals / Exams के लिए विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा।
c) विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हो उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें।
इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ