Pages

लखनऊ में बैटरी चार्ज होने पर बड़ा हादसा, एक व्यक्ति की मौत

लखनऊ। लखनऊ में अवैध बहुमंजिला इमारतों के गिरने व आग लगने की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। आज महानगर थाना अंतर्गत बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास यूको बैंक की बिल्डिंग में आग लग गयी। ई रिक्शा बैटरी चार्ज की दुकान में लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बता दें कि इससे पहले होटल लेवाना में छह लोगों की दम घुटने से मौत हो चुकी है जबकि चारबाग के होटल एसएसजे व विराट में आग लगने से भी आठ लोग जिंदा जल गए थे। इन मामलों में अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।  



महानगर में आग लगने की सूचना पर डीएम सूर्य पाल गंगवार तुरन्त घटना स्थल पहुँचे। जिलाधिकारी ने घटना स्थल पर जा कर मुआयना किया। निवासियों ने बताया कि जिस दुकान  में आग लगी है उस दुकान में बैटरी चार्ज करने का काम किया जा रहा था।

आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पाया। बड़ी मशक्कत से लगभग 25 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 1 व्यक्ति जोकि गंभीर अवस्था मे था उसको स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल सिविल हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उनकी दु:खद मृत्यु हुई है। मृत व्यक्ति बैटरी की दुकान में कार्य करता था। 



अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया गया कि  वर्क मैन कम्पनशेशन एक्ट के तहत मृतक के परिजन की ओर से जिलाधिकारी न्यायालय में तत्काल वाद दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। 


मौके पर एसीएमओ डॉ एपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हिमांशु कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर नवीन चन्द्र व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ