google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> LULU MALL : लुलु ऑन सेल का आगाज, हर खरीद पर पाएं भारी छूट

Pages

LULU MALL : लुलु ऑन सेल का आगाज, हर खरीद पर पाएं भारी छूट

लखनऊ। लुलु मॉल में एक नई सेल लुलु ऑन सेल का आगाज हो गया है, जिसमें लगभग 120 नामचीन ब्रांड जैसे नायका फैशन, एडिडास ओरिजनल, लुलु हायपरमार्केट, लुलु कनेक्ट, लुलु फैशन, फंटूरा, बाटा, न्यूमरो उनो, वीआईपी, सफारी और डिकेथलॉन इत्यादि जैसे ब्रांड पर फ्लैट 50% तक की छूट दी जा रही है। यह सेल 5 जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगी। इस सेल को लोगों का भरपूर प्यार मिलने की पूरी उम्मीद है।

लुलु मॉल इससे पहले भी कई तरह की महत्वपूर्ण सेलों का आयोजन कर चुका है जिनमे ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की और अपने पसंदीदा ब्रांड्स को घर लेकर गए थे। लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने बताया कि नववर्ष के मौके पर हम ग्राहकों को खास ऑफरों का तोहफा दें, इसीलिए हमने इस खास सेल का आयोजन किया है जिसमें लगभग 120 प्रतिष्ठित ब्रांड पर 50% तक की छूट का ऑफर दिया जा रहा है। हम अपनी इस सेल को लेकर काफी आशान्वित और काफी उत्साहित भी हैं। हमे पूरी उम्मीद है जैसे जैसे यह सेल आगे बढ़ेगी इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ