लखनऊ। सीतापुर रोड़ स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज लखनऊ (नर्सिंग कॉलेज) में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आगाज 400 मीटर की रेस से हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को विवेकानन्द हाउस 5 पदक जीत कर प्रथम स्थान पर रहा। पदमिनी हाउस 4 पदक जीतकर दूसरे, रानी लक्ष्मी बाई और शिवाजी हाउस 3-3 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहे।
400 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में पदमिनी हाउस की निशा ने प्रथम स्थान हासिल किया। विवेकानन्द हाउस की शबनम ने द्वितीय व रानी लक्ष्मी बाई की ममता ने तीसरा स्थान हासिल किया। कैरम में बालक वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई हाउस के हिमांशू ने बाजी मारी। शिवाजी हाउस से इच्छित दूसरे व विवेकानन्द हाउस से गौरव तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में पदमिनी हाउस से सांदली प्रिया प्रथम स्थान पर रहीं। विवेकानन्द हाउस से सौम्या दूसरे व शिवाजी हाउस से साक्षी जायसवाल तीसरे स्थान पर रहीं।
डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में शिवाजी हाउस से आदर्श प्रथम, विवेकानन्द से नितिन दूसरे व पदमिनी हाउस से वकारुद्दीन तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई हाउस की कोमल कुमारी ने प्रथम, पदमिनी हाउस की आंचल ने द्वितीय, विवेकानन्द हाउस की आकांक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस दौरान नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या डॉ. शीला तिवारी, आकांक्षा गुप्ता, रविन्द्र कुमार गुप्ता, शोएब खान, रजत, अवनीश मिश्रा, अभिषेक सिंह, प्रतीक्षा, कामिनी, शिवा, कंचन, प्रियंका, डा. जया व डा. फातिमा, शिक्षकगण सहित समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ