Pages

लोक कथाओं व रंगोली प्रतियोगिता संग तीन दिवसीय लोक विमर्श का आगाज

पुरखों की धरोहर है लोक कथाएं : दयाशंकर सिंह

महापौर ने किया रंगोली का अवलोकन

लखनऊ। तीन दिवसीय लोक विमर्श का पहला दिन लोक कथाओं के नाम रहा। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा बौद्ध संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया, पद्मश्री डॉ. विद्या विन्दु सिंह व अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने संस्थान द्वारा घोषित वर्ष 2022 के सम्मान वितरित किए और लोक कथाओं को पुरखों की धरोहर बताया।

आयोजन का शुभारंभ हर हर शम्भू, हनुमान चालीसा के सस्वर गायन से भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। संगीत भवन एकेडमी की ओर से अंतरा भट्टाचार्य के निर्देशन में नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियां खूब सराही गयीं। संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने संस्था द्वारा हर माह विद्यालयों में आयोजित किये जाने वाले दादी नानी की कहानी के बारे में बताया। पद्मश्री विद्या विन्दु सिंह ने लोक कथाओं की प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया। द इंडियन फोकटेलर्स की ओर से स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने कहानी सुनाई। विद्यानृत्यम फाउंडेशन की ओर से विद्याभूषण सोनी के निर्देशन में श्रीराम वन्दना और लोक नृत्यों की प्रस्तुति हुई।

आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी देवी प्रसाद गुप्ता को सत्यनारायण शुक्ल स्मृति लोक सेवा सम्मान, वरिष्ठ लोक गायिका ऋचा जोशी को रमावती देवी स्मृति लोक संगीत सम्मान, हेमलता त्रिपाठी को सुशीला बोरा स्मृति लोक संस्कृति अनुरागी सम्मान तथा लोक गायिका वन्दना शुक्ला को प्रो. कमला श्रीवास्तव लोक संगीत ध्वजवाहक सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत नाटक प्रभाग की ओर से मैजिकमैन आफताब ने बंगाल का काला जादू दिखाया। 

वहीं मध्याह्न में नीलाक्षी लोक कला कल्याण समिति की ओर से हुई श्यामा देवी चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने निर्धारित विषय पर चित्र बनाये, रंगोली सजाई तथा चौक पूरने की पारम्परिक रीति से भूअलंकरण किया। बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने अवलोकन किया और जमकर सराहना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी सत्यप्रकाश गुलहरे, कुसुम वर्मा, इंजी. अरविन्द शुक्ला, कैप्टन प्रखर गुप्ता, डा. अजय गुप्ता, डॉ. अनिल गुप्ता, कृपाशंकर मिश्रा, सतीश वर्मा, दीपू रावत, विनय गुप्ता, मुनालश्री विक्रम बिष्ट, संस्थान के पदाधिकारी होमेन्द्र मिश्र, एसके गोपाल, जादूगर सुरेश कुमार, राजनारायण वर्मा, नीलम वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ