Pages

लखनऊ में संपन्न हुयी महिला शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक

लखनऊ। महिला शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की छमाही बैठक आज कुर्सी रोड स्थित स्कॉर्पियो क्लब में संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या की अध्यक्षता में इस बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी की सभी सदस्य उपस्थित रहीं। 


संगठन की ओर से वर्ष 2022 के कार्यों की समीक्षा की गई। संगठन ने शासन स्तर पर महिला शिक्षिकाओं की मांग व समस्याओं के निराकरण के लिए दिए गए ज्ञापन पर चर्चा की। वर्ष 2022 में संगठन ने सरकार व शासन स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली पर आयोजित समस्त जनपदों में पदयात्रा, महिला कार्मिकों को माह में तीन दिन का विशेष अवकाश (पीरियड लीव के लिए),


अंतर जनपदीय स्थानांतरण, जनपदीय स्थानांतरण, आकांछी जनपदों से सभी महिला शिक्षिकाओं का स्थानांतरण, पदोन्नति, ग्रामीण और नगर का एक कैडर, दत्तक पुत्र ग्रहण अवकाश, मैटरनिटी लिव लेने में दो वर्ष की बाध्यता को समाप्त करने, महिलाओं को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखना, स्टडी लीव को पोर्टल से स्वीकृति करने, दिव्यांग बच्चों की  कार्मिक माताओं को दो वर्ष की सीसीएल की सुविधा पूरे सर्विस में जब भी आवश्यकता हो लेने की सुविधा आदि विषयो पर चर्चा हुई एवं आगामी वर्ष में संगठन द्वारा किए गए प्रस्तावित कार्यों की रूपरेखा प्रदेश महामंत्री अनुष्का ने अवगत करायी। 

उक्त बैठक में जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के साथ समस्त प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण एवं प्रदेश सचेतक उपस्थित रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ