लखनऊ। बिजलीकर्मियों की वर्षों से लम्बित न्यायोचित समस्याओं के समाधान हेतु सरकार व प्रबन्धन के ध्यानाकर्षण करने के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सभी घटक श्रम संघों/सेवा संगठनों के प्रान्तीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य व पदाधिकारियों द्वारा 17 नवम्बर को शक्तिभवन मुख्यालय पर सामूहिक सत्याग्रह एवं प्रदर्शन किया जायेगा।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र की बुधवार को में सम्पन्न बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली कर्मियों की वर्षों से लम्बित समस्याओ के समाधान हेतु बार-बार अनुरोध किये जाने के बावजूद कुछ भी सार्थक कार्यवाही न होने के कारण संघर्ष समिति ने सरकार व प्रबन्धन के ध्यानाकर्षण हेतु आन्दोलन का निर्णय लिया है। ऊर्जा निगम शीर्ष प्रबन्धन के हठवादी रवैये के कारण ही 27 अक्टूबर को दी गयी नोटिस पर संघर्ष समिति से ऊर्जा के शीर्ष प्रबन्धन द्वारा कोई भी वार्ता नहीं की गयी है।
29 नवम्बर 2022 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ करने से पहले संघर्ष समिति के सभी घटक श्रम संघों/सेवा संगठनों की केन्द्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य 17 नवम्बर को लखनऊ में शक्ति भवन मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक शान्तिपूर्वक सामूहिक सत्याग्रह व प्रदर्शन करेंगे।
21 नवम्बर को लखनऊ सहित समस्त जनपदों व परियोजनाओं पर अपराह्न 03 बजे से 05 बजे तक विरोध सभायें की जायेंगी। 22 नवम्बर से नियमानुसार कार्य आन्दोलन शुरू होगा। 03 नवम्बर से शुरू हुए प्रदेशव्यापी जन-जागरण व प्रेस कॉन्फ्रेंस 28 नवम्बर तक जारी रहेगा। प्रदेश भर के जनप्रतिनिधियों को 22 नवम्बर से ज्ञापन सौंपा जायेगा। 28 नवम्बर सायं 5 बजे समस्त जनपद/परियोजना मुख्यालयों पर मशाल जुलूस कार्यक्रम व 29 नवम्बर को प्रातः 08 बजे से सभी ऊर्जा निगमों के समस्त कर्मचारी व अभियन्ता अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे।
बैठक में राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, जीबी पटेल, जय प्रकाश, गिरीश पांडेय, सदरुद्दीन राना, मायाशंकर तिवारी, सुहेल आबिद, पीके दीक्षित, डीके मिश्रा, मो. इलियास, महेन्द्र राय, केशर सिंह रावत, पीएन तिवारी, सुनील प्रकाश पाल, प्रेम नाथ राय, सनाउल्लाह, एके श्रीवास्तव, शम्भू रत्न दीक्षित, भगवान मिश्र, पवन श्रीवास्तव, रफीक अहमद, केपी सिंह, दीपक चक्रवर्ती, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी, अंकुर भारद्वाज, चन्द्रशेखर, सौरभ सिंह यादव, गौरव ओझा, सागर शर्मा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ