• रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ ख़ास ने साइकिल यात्री संजय खाड़े का किया लखनऊ में भव्य स्वागत
• 12 नवंबर से शुरू गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक 3832 किमी का यह सफ़र 1 महीने में पूरा करने का संकल्प
लखनऊ। हम जहां अकेले पार्क में भी टहलने से कतराते है और किसी के साथ की जरूरत महसूस होती है वहीं एक नाम है रोटेरियन संजय खाड़े का, जो बस अकेले साईकिल से गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक 3832 किमी के सफ़र पर निकल चुके है। पिछले वर्ष भी उन्होने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफ़र बखूबी पूरा किया हैं। पेट्रोलियम इंडस्ट्रीज के अपने प्रोफेशन में रिटायरमेंट के बाद 61साल की उम्र में इस सोच के साथ जिन्दगी में एक नई ऊर्जा और एक उद्देश्य के साथ सफ़र पर निकलना किसी कहानी से कम नही लगता। रोटेरियन संजय के बच्चे अमेरिका में बसे है और आगामी सालो में उनका टारगेट अमेरिका को भी अपने साइकल से नापने का है।
विश्व शान्ति और सेहत का सन्देश लेकर 61वर्षीय रोटेरियन संजय खाड़े ने साइकिल यात्रा की शुरुआत 12 नवंबर को गुजरात के कोटेश्वर से की थी और अरुणाचल प्रदेश के किविधू तक लगभग 3832 किलोमीटर तक साइकिलिंग का सफर एक महीने में खत्म करने का संकल्प ले रखा है। लगभग 1700 किलोमीटर का सफ़र तय करके रोटेरियन संजय का पड़ाव शनिवार को लखनऊ में था और लखनऊ से आगे की यात्रा अयोध्या, गोरखपुर होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक का सफ़र जारी रखेंगे। लखनऊ में रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ ख़ास ने अपने इस मेहमान का बड़े गर्मजोशी से भव्य स्वागत कर इनकी हौसला आफजाई की और भविष्य की निर्बाध साइकिल यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
संजय के इस पवित्र उद्देश्य और जुनून में उनका साथ रोटरी क्लब पनवल, महानगर, महाराष्ट्र ने भी दिया है और देखते ही देखते पूरे भारत के रोटरी क्लबों ने उनका साथ देना शुरु कर दिए हैं। आज रोटेरी क्लब ऑफ लखनऊ ख़ास के अध्यक्ष रोटेरियन अनिकेत अनि ने उनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया और पूरे रोटरी परिवार की तरफ से आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाए दी हैं।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिनमे प्रमुख रूप से रोटेरियन प्रमिल द्विवेदी, रोटेरियन आदित्य अग्रवाल, रोटेरियन दिलीप बाजपई, रोटेरियन जयदीप अग्रवाल, रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल, रोटेरियन एके सक्सेना, रोटेरियन डॉ. नीता सक्सेना के अलावा कुर्सी रोड स्थित एसआर हॉस्पिटल ने इस कार्यक्रम में उदारता पूर्वक अपना सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ