लखनऊ। आईआईएम रोड स्थित डूडा कालोनी में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और नाकामयाब होने पर चौथी मंजिल से युवती को फेंककर हुई हत्या के मामले में आरोपी सुफियान को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच शुक्रवार को लखनऊ उत्तर के भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मृतका के परिजनों से मुलाकात की तथा हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने हमलावर की गिरफ्तारी करने वाली टीम को त्वरित कार्यवाही के लिए बधाई दी।
विधायक डॉ. नीरज बोरा के साथ भाजपा नेता अंजनी श्रीवास्तव, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने भी मृतका के परिजनों से भेंट की। जिसमें प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता, डा. अनिल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अजय दयाल अग्रवाल, वरिष्ठ वैश्य नेता सत्यप्रकाश गुलहरे, दिनेश चौरसिया, हरिकृष्ण गुप्ता, दिलीप साहू, अल्पना गुप्ता समेत समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे। घटना से सबक लेते हुए किशोरियों व युवतियों को सतर्क व जागरुक करने के लिए वैश्य समाज की ओर से अभियान चलाने की बात भी हुई।
0 टिप्पणियाँ