Pages

आंदोलन के बीच बिजली इंजीनियरों की आपातकालीन महासभा 27 को, कर सकते हैं ये ऐलान

लखनऊ। लंबित मांगों को पूरा किये जाने की मांग को लेकर चल रहे बिजलीकर्मियों के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ ने 27 नवंबर को लखनऊ में आपातकालीन महासभा बैठक बुलाई है। अभियन्ता संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह और महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि आपातकालीन महासभा में प्रदेश के अधिकतम संख्या में अभियंताओं को लखनऊ आने का आवाहन किया गया है। उम्मीद है कि भारी संख्या में प्रदेश के सभी जनपदों और परियोजनाओं से बिजली इंजीनियर रविवार को लखनऊ में जमा होंगे।

उन्होंने बताया कि आपातकालीन महासभा में 29 नवंबर से प्रारंभ होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण और रणनीतिक फैसले लिए जाएंगे। आपातकालीन महासभा में अभियन्ताओं की वर्षों से लंबित समस्याओं पर भी विचार विमर्श होगा और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से ऊर्जा निगमों में चल रहे टकराव के वातावरण को समाप्त करने हेतु अपील करने विषयक एक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। विद्युत अभियंता संघ की आपातकालीन वार्षिक आम सभा राणा प्रताप  मार्ग स्थित हाइडिल फील्ड हॉस्टल में प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ