चौक स्थित आनंदी माता मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस से बेखौफ चोरों ने बीती रात चोरी की एक बड़ी दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए चौक पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर बने 100 साल से ज्यादा पुराने आनंदी माता देवी मंदिर में माता की मूर्ति पर चढ़े जेवरात व मंदिर के दानपात्र को तोड़कर नकदी चोरी कर लिया। हैरत की बात ये है कि मंदिर के बाहर गेट के बाहर लगे ताले बंद रहे और आनंदी माता के जेवर और नकदी चोरी कर ली गई। मंदिर में हुई चोरी की खबर जंगल में आग की तरह फैली तो भक्तों ने आनंदी माता मंदिर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंदिर में चोरी की सूचना पाकर पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ कई नेता भी मौके पर पहुंच गए। नामित पार्षद अनुराग मिश्रा और चौक सर्राफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ. राजकुमार वर्मा भी तमाम सर्राफा व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। मंदिर में चोरी की सूचना पाकर डीसीपी पश्चिम डॉ एस चिनप्पा, एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ,एसीपी चौक आईपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।
इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्कर्ष अग्रवाल की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चोर की तलाश की जा रही है। उनका कहना है कि वारदात का जल्द खुलासा हो जाएगा। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि आनंदी देवी मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की जा रही है।
ताले लगे मंदिर में कैसे हो गई चोरी, डुप्लीकेट चाबी का तो नहीं हुआ इस्तेमाल
चौक कोतवाली से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर और चौक चौराहे पर बनी पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर आनंदी देवी के मंदिर में चोरी की वारदात के बाद खुलासे की मांग को लेकर धरने पर बैठे चौक सर्राफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ. राजकुमार वर्मा का कहना है कि आनंदी माता की मूर्ति से जेवरात चुराने वाले चोर ने शायद माता की मूर्ति को सोने की समझ कर उसे खंडित करने का भी प्रयास किया है। उन्होंने आशंका जताई कि चोर ने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल किया होगा। उन्होंने कहा कि वारदात का अगर जल्द खुलासा नहीं हुआ तो भक्त बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन कर करेगे। हालांकि राजकुमार वर्मा माता की मूर्ति खंडित किए जाने का आरोप लगा रहे है लेकिन इंस्पेक्टर चौक मूर्ति खंडित होने की बात से इनकार कर रहे है।
मंदिर के बाहर धरने पर बैठे नामित पार्षद अनुराग मिश्रा का कहना है कि मंदिर में पुजारी शिव कुमार अवस्थी करीब 10 साल से पूजा अर्चना कर मंदिर की देखभाल करते हैं। पुजारी के अलावा मंदिर की देखरेख के लिए दो अन्य लोग भी हैं। उन्होंने हैरत जताई कि मंदिर के बाहर के दरवाजे पर ताला लगा रह गया और अंदर चोर के द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया। उन्होंने मांग की है कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाए अन्यथा माता के भक्त पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
वही भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक खरे अंशु ने कहा कि ये हम सभी की आस्था का विषय है। साथ ही इस मंदिर से सभी व्यापारियों की आस्था जुड़ी है। हम सभी की आस्था आहत हुई है हम सभी व्यापारियों की मांग है कि प्रशाशन जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करके आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दे।
वहीं चौक के प्रतिष्ठित आनंदी माता मंदिर में चोरी होने की सूचना पर देर शाम महापौर संयुक्ता भाटिया भी मंदिर पहुंची। उन्होंने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार एवं पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर से फोन पर बात की और जाँच करा दोषियो को यथाशीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए। इस उनके पुत्र प्रशांत भाटिया भी मौजूद थे।
मंदिर के पुजारी ने कहा, पहले भी हो चुकी है चोरी
करीब 10 वर्षों से आनंदी माता मंदिर में पुजारी के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे शिव कुमार अवस्थी का कहना है कि वो सोमवार की रात करीब 10:30 बजे मंदिर के बाहर गेट पर ताले लगाकर गए थे। मंगलवार सुबह जब वो वापस आए तो गेट पर ताले लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि अंदर रखे दानपात्र को किसी ने ईंट से तोड़कर नगदी चोरी की है साथ ही आनंदी माता के सर पर मौजूद चांदी का मुकुट और सोने की नथ चोरी की गई है। उनका कहना है कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी है।
0 टिप्पणियाँ