लखनऊ। विद्युत अभियन्ता संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने अमित किशोर (प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा) से वार्ता कर अधीक्षण अभियंता ललितपुर नरेंद्र पाल सिंह को तत्काल बहाल करने व निलंबन आदेश निरस्त करने की मांग की। संघ का कहना है कि 13 अक्टूबर को सिर्फ इसलिए निलंबन की कार्रवाई की गई थी कि पीड़ित अभियंता 12 अक्टूबर की मध्यरात्रि को अपनी पत्नी का अचानक से स्वास्थ्य खराब होने के कारण व उनके घर पर कोई अन्य देखभाल करने के लिए व्यक्ति ना होने के कारण तत्काल अपनी पत्नी के उपचार के लिए अपने नियंत्रक अधिकारी को सूचित कर चले गए थे। इस अनैतिक पूर्ण निलंबन की कार्रवाई का विरोध तत्काल अभियंता संघ झांसी क्षेत्र, झांसी द्वारा दर्ज कराया गया था। तदुपरांत अभियंता संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा शुक्रवार को प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल से मुलाकात कर अधीक्षण अभियंता ललितपुर को बहाल करने की पुरजोर मांग की गई।प्रतिनिधिमंडल में आरके वर्मा (उपाध्यक्ष दक्षिणांचल), राहुल बाबू (सहायक सचिव दक्षिणांचल), सौरभ मंगला (क्षेत्रीय सचिव अलीगढ़), सचिन द्विवेदी (शाखा सचिव मथुरा) आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ