Pages

पप बडी एप : मात्र 60 मिनट में आपके दरवाजे पर पहुंचेगा पेट्स के लिए हर जरूरी वस्तु

लखनऊ। पप बडी ऐप के लॉन्च के साथ, पेट ओनर्स अब केवल 60 मिनट के भीतर अपने पेट्स की सभी आवश्यकताओं को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। पप बडी में पेट फ़ूड भोजन, सप्लीमेंट डाइट के सर्वोत्तम ब्रांड उपलब्ध हैं। पप बडी के सीईओ, सौरभ चुग ने कहा, “एक पालतू जानवर की देखभाल करना एक पूर्णकालिक काम है। उन पर उतना ही प्यार, देखभाल और ध्यान देने की ज़रूरत है जितनी किसी इंसान को। पेट्स की ज़रूरतों को ख़रीदना कामकाजी ओनर्स के लिए एक बड़ा काम है, क्योंकि उनके पास अपने पेट्स को देने के लिए अलग से बहुत ज्यादा समय नही होता। ऐसे में पप बडी उनकी बहुत मदद करता है।

उन्होंने बताया कि पप बडी से पेट ओनर् अपने पेट्स के लिए घर बैठे उनकी आवश्यकता का सामान मंगवा सकते हैं। हम आपके पेट्स की सभी ज़रूरतों को केवल 60 मिनट से कम समय में पूरा करते हैं ताकि आप उनके साथ अधिक गुणवत्तापूर्ण समय बिता सकें।"

गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से पप बडी एप डाउनलोड कर रजिस्टर करें व अपनी खरीदारी के लिए अपने वॉलेट में 100 रुपये का तत्काल क्रेडिट प्राप्त करें। साथ ही आप जब अपने फ्रेंड्स को इस एप को रेफर करते हैं और वे इसे डाउनलोड कर रजिस्टर करते हैं तो आपको 50 रुपये का अतिरिक्त क्रेडिट मिलता है। इसके अलावा एप अपने ग्राहकों को 100 रुपये की खरीद पर 1 लॉयल्टी पॉइंट भी प्रदान करता है जिसे बिना किसी कैपिंग के उनकी अगली खरीदारी पर कभी भी रिडीम किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ