कानपुर: कानपुर में एक कोचिंग सेंटर में आज भीषण आग लग गई. शहर के बर्रा के सचान चौराहे पर स्थित ग्लोबल एकेडमी कोचिंग सेंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया. तीन मंजिला इमारत में कोचिंग को चलाया जा रहा था. इस बिल्डिंग में कई निजी संस्थाओं के दफ्तर भी चल रहे थे. आग लगने से आसमान में धूएं का गुबार उठता हुआ दिखा.
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़िया आग बुझाने में जुटीं हैं। कोचिंग में फंसे 14 बच्चों को बाहर निकाल दिया गया है. हालांकि, अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि कोचिंग में इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही थी. कॉम्प्लेक्स के ऊपरी फ़्लोर पर कोचिंग चल रहा था. अब भी कुछ छात्र-छात्राएं फंसी हैं. बच्चों को कोचिंग से बाहर निकालने के लिए सीढ़ी लगाई गई है. इसके जरिए उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.
प्रशासन की टीम आग लगने के कारणों का भी पता लगा रही है. डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि 14 बच्चे बाहर निकाले गए हैं. दमकल की लगभग आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं.
0 टिप्पणियाँ