Pages

बच्चों ने किया कमाल, कबाड़ से बनाया दुर्गा पूजा का पंडाल

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा)। कहते हैं, जहां चाह है, वहां राह है... इसकी बानगी सेक्टर 9 विकास नगर में होने वाले 23वें श्री श्री सार्वजनीन दुर्गा पूजा पंडाल में देखने को मिली।जहां बाल शाश्वत फॉउन्डेशन के बच्चों ने कबाड़ के जुगाड़ से माँ दुर्गा के पंडाल को सजाने व उसे सुंदर रूप देने की अनोखी पहल की है। आमतौर जहां जगह जगह होने वाली दुर्गा पूजाओं में लाखों रुपये खर्च पण्डाल का डेकोरेशन किया जाता है वहीं शाश्वत क्लब के बच्चों ने घर में निकलने वाले वेस्ट मटेरियल से माँ दुर्गा के दरबार को सजाने का बीड़ा उठाया। 


दीपिका, शुभ, नेहा, खुशबू, रानी, समीर, पिंकी, अंकित, देव
 ने कबाड़ के जुगाड़ से आकर्षक कलाकृतियां बनाना शुरू कर दिया। बेकार पड़ी पुरानी साड़ियों, पुराने टायर, गेंद, कागज, लोहे के एंगल, झाड़ू की सीक, शीशे व प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग कर बच्चों ने पंडाल की भव्य सजावट शुरू की जो अंतिम चरणों में है। बच्चों ने बेकार पड़े सामानों का न सिर्फ उपयोग किया बल्कि उसको सुंदर आकार देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। 


शाश्वत सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्लब संग बाल शाश्वत फॉउन्डेशन द्वारा 29 सिंतबर से 5 अक्टूबर
 तक 23वाँ श्री श्री सार्वजनीन दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के सुमित भौमिक ने कहाकि पुरानी चीज़ों एवं अनुपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल करके पंडाल बनाया जा रहा है। रानी लक्ष्मीबाई की थीम पर माँ दुर्गा की मूर्ति को निलॉय पाल ने बनाया है। इस साल के पंडाल के थीम की चीज़ें बाल शाश्वत फॉउन्डेशन के बच्चों ने बनाया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पूजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ