लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों समेत मां की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह आठ बजे की बताई जा रही है।
सीएमएस महानगर में क्लास तीन का छात्र Anaya Bhushan Gupta age (8) उसकी मां Madhu Gupta age (36) वा भाई Amish Gupta age (2.5) की मौत हो गई है।
यह फोटो अमीश की है |
महानगर फातिमा अस्पताल रेलवे क्रासिंग शुक्रवार की सुबह बंद थी। दोनों ओर लोग गेट खुलने के इंतजार में खड़े हुए थे। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक करीब साढ़े आठ बजे न्यू हैदराबाद से महानगर की तरफ जाने वाली रोड स्थित क्रासिंग पर मां-बेटे की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। क्रासिंग बंद होने पर एक महिला कुछ देर तो ट्रेन आने का इंतजार करती रही। फिर अचानक क्रासिंग का फाटक के नीचे से निकल कर पटरी क्रास करने की कोशिश की। इसी बीच ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर महिला और एक बेटे की मौत हो गई। जबकि दूर छिटकर गिरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घायल बच्चे को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।
मालदा कॉलोनी की एकता बिल्डिंग निवासी शशि भूषण के पिता सूचना विभाग में थे। उनकी पेंशन मां को मिलती है। उसी से घर का खर्च चल रहा है। उनका बेटा अनय भूषण (8 साल) निशातगंज के सिटी मांटेसरी स्कूल में पढ़ता था। पत्नी मधु भूषण (36 साल) शुक्रवार सुबह 7:30 बजे छोटे बेटे अमिश भूषण (2.5 साल) को गोद में लेकर बड़े बेटे को स्कूल छोड़ने के बहाने से घर से निकलीं।
जांच में सामने आया कि मधु बच्चे को स्कूल छोड़ने का बहाना करके निकली थी। उसने घर में ही बच्चे का स्कूल बैग और अपना पर्स और मोबाइल छोड़ दिया था।
इंस्केक्टर महानगर केके तिवारी के अनुसार महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। इसी से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला बच्चों का बैग, अपना मोबाइल और पर्स घर पर छोड़कर आयी थी। सीएमएस महानगर कोतवाली के पीछे है। महिला रुट से अलग फातिमा क्रासिंग के पास पहुंची थी।
0 टिप्पणियाँ