लखनऊ। स्वतन्त्रता के 75 वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय कैंट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर ए. के. शर्मा के हाथों विद्यालय की प्राचार्य वीनू मिश्रा की देख रेख में, विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में ब्रिगेडियर शर्मा ने देश की सुरक्षा, सेना की सतर्कता, बाहरी और भीतरी शत्रुओं की तरफ संकेत किया। विद्यालय के प्राचार्य वीनू मिश्रा ने राष्ट्र ध्वज की संघर्ष पूर्ण यात्रा पर प्रकाश डालते हुए इसके संवैधानिक महत्व और प्रभुत्व पर जोर दिया। श्रीमती मिश्रा ने विद्यार्थियों
को देश के राष्ट्रीय ध्वज और उसके सम्मान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया। भविष्य की डोर विद्यार्थियों के हाथ सुरक्षित रखने, देश का सम्मान बरकार रहे और नागरिकों का जीवन खुशहाल रहे पर बुनियादी दिशा निर्देश दिया।
पाठ्य सहगामी क्रियाओं के प्रभारी सिद्धार्थ कुमार पांडेय और शैलेन्द्र कुमार ने संगीत शिक्षिका नम्रता कुँवर की सहायता से मनोहारी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इसके बाद मिष्ठान्न वितरण हुआ। उपस्थित जनता बच्चों के स्वर, थिरकते पाँव, गूँजती आवाज़, वक्तव्य में दिये गये भावों को अमानत समझ कर इस विश्वास के साथ प्रांगण से विदा लिया कि देश की खातिर जीना है, देश की खातिर मरना है।
0 टिप्पणियाँ