लखनऊ। शहीद पथ पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। शहीद पथ पर खड़ी पी.ए.सी. की गाड़ी UP-32-EG-2841 में पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही BR-V कार UP-78-EQ-8300 ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि BR-V कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद शहीद पथ पर जाम लग गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ