झांसी। आजादी के अमृत महोत्सव पर बुंदेलखंड साहित्य कला अकादमी एवं राजकीय संग्रहालय झांसी के संयुक्त तत्वावधान में 21 मातृ शक्तियों द्वारा रचित सजीव घटनाओं पर आधारित परमवीर चक्र विजेताओं की गाथाएं कथा संग्रह के विमोचन का किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे। साथ ही करेरा छावनी के कई विशिष्ट सैनिक मौजूद रहें।
कार्यकम में उपस्थित सभी मातृ शक्ति कहानी कारों को ससम्मान शौर्य कथाकार रत्न सम्मान पत्र, अंग-वस्त्र,व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । अतिथियों में झांसी व करेरा के अति विशिष्ट गणमान्य उपस्थित रहे।
कैप्टन यादव ने सभागार में अपनी कारगिल विजय के अनेक रोमांचकारी अनुभव साझा किए। जिन्हें सुनकर हर व्यक्ति की आँखों से अश्रुधाराएँ बहती रही। बीच बीच मे जय हिंद, भारत माता की जय के बार जय जयकारों से सभा गुंजायमान होता रहा।
0 टिप्पणियाँ