लखनऊ। आगामी 4 अगस्त से 8 अगस्त तक मुंबई में ज्वैलरी एग्जिबिशन आयोजित की जाएगी। बुधवार को लखनऊ के होटल क्लार्क अवध में हुई जीजेईपीसी की ज्वेलर्स मीट में यह जानकारी दी गई। इस दौरान बीआईएस से संबंधित लखनऊ के सराफा कारोबारियों की समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें मुंबई से पधारे डायरेक्टर जीजेपीसी मनसुख कोठारी ने व्यापारियों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने IIJS के बारे में व मिथिलेश पांडेय ने काउंसिल की विभिन्न गतिविधियों व सदस्यता के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभा का संचालन लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र नाथ रस्तोगी ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, रवीश अग्रवाल, संजय गुप्ता, राम कुमार वर्मा, संजीव, प्राणवेज हजारा (सीनियर मैनेजर एग्जीबिशन) सहित कई कारोबारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ