बहुत अजीब होते हैं वो पल
जब हम वो होते हैं जो हम नही हैं
जब हमे वो बनना पड़ता है
जो हम नहीं हैं
खुद से ही पल पल लड़ना होता है
बाहर की दुनिया से लड़ना
और जीत जाना आसान है
मुश्किल है तो खुद से लड़ना
और खुद से ही जीत पाना।।
हम जो नहीं हैं उसका दिखावा करना
जताना कि सब ठीक है
फिर कहना हां हम खुश हैं
मुस्कुराते रहना हर पल।।
हम जो नहीं है वो दिखाना क्यों पड़ता है
दुनियादारी की इस दौड़ में।।
Rituja Dwivedi
Hyderabad
0 टिप्पणियाँ