लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षा माधवी खन्ना द्वारा दृष्टि सामाजिक संस्थान लखनऊ के विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए पिकनिक-सह-शिक्षात्मक टूर का आयोजन लखनऊ प्राणी उद्यान में किया गया। ये बच्चे महिला क्लब के विशेष अतिथि थे। बच्चों को टाय ट्रेन के द्वारा चिड़ियाघर की सैर कराई गई। बच्चों ने जानवरों को उनके प्रकृतिक वास में देखा एवं आनंदित हुए। यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अवसर था।
बच्चों ने डांस एवं गायन द्वारा अपनी खुशी को प्रदर्शित किया। इसके पश्चात अध्यक्षा द्वारा बच्चों को इस सैर को चित्रों में उतारने के लिए क्रेयान कलर भी दिये गए एवं आहार का प्रबंध किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और विभिन्न वर्गों के लोगों द्वारा इस प्रकार के अन्य बच्चों को भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर महिला क्लब की अन्य सदस्या भी उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ