लखनऊ। होली, दिवाली आदि त्योहारों में स्वच्छता पूर्ण माहौल में हम सभी खुशियां मनाते हैं। इसके पीछे सफाई कर्मियों का अहम योगदान रहता है। ये लोग बिना समय की परवाह किए सड़कों, नालियों एवं नालों की सफाई व्यवस्था में जुटे नजर आते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शंकरपुरवा वार्ड तृतीय में सफाई कर्मियों को क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती हेमा सनवाल की ओर से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पार्षद श्रीमती हेमा सनवाल ने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहीं ईश्वर भी निवास करते हैं। स्वच्छता के कार्य में सबसे ज्यादा योगदान सफाई कर्मचारी दे रहे हैं। जिनकी मेहनत के प्रयास से ही शंकरपुरवा तृतीय वार्ड को साफ रखने का पूरा प्रयास किया जाता है। ऐसे सम्मानित सफाई कर्मचारियों को आज होली का उपहार देकर शुभकामनाएं दीं।
सम्मान पाकर कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान के साथ काफी उत्साह भी था। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने वार्ड को साफ-सुंदर बनाते हुए स्वच्छता रैंकिग में अपने वार्ड के साथ ही लखनऊ नगर निगम को नंबर वन बनाएं। इसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों का सहयोग से ही सम्भव है। ऐसे ही हम सभी के प्रयास से ही स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ प्रथम आ सकेगा।
0 टिप्पणियाँ