Pages

लखनऊ में Corona के रिकार्ड मामलों से सनसनी, ट्रांसगोमती के इन इलाकों में बुरा हाल, इंटरनेशनल फ्लाइट लेकर आयी 150 संक्रमित यात्री

लखनऊ। यूपी में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले रिकार्ड तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को यूपी में रिकार्ड 4228 नये मामले आये हैं। नोएडा में सबसे अधिक 721, गाजियाबाद में 607 और लखनऊ में रिकार्ड 577 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है जबकि वाराणसी में 224 लोगों को कोरोना ने चपेट में लिया है। लखनऊ में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1718 है। नोएडा में 2404 व गाजियाबाद में 1767 सक्रिय मामले हैं। 

यह खबर भी पढ़ें 

चुनावी बिगुल से पहले बड़ी घोषणा, बिजली बिल में 50 फीसदी की कमी, अब ये होंगी नई दरें

राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना ने अलीगंज में लोगों को शिकार बनाया है। यहां 118 लोगों में संक्रमण फैला है। इंदिरानगर में 51 लोग संक्रमित मिले हैं। सिलवर जुबली के आस-पास के लोगों में 41 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। आलमबाग क्षेत्र में 39 लोग संक्रमण से ग्रसित हैं। 

ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो चिनहट में 80, सरोजनीनगर में 69, गोसाईंगंज में 7 लोग पॉजिटिव हुए हैं। काकोरी में चार तो मोहनलालगंज, मलिहाबाद में दो-दो लोग की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि रोजाना 15 से 17 हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही है। 

यह खबर भी पढ़ें 

भूकंप के झटकों से दहली श्री राम नगरी अयोध्या

24 घंटे में कुल 2,19,256 सैम्पल

उधर, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे में कुल 2,19,256 सैम्पल की जांच की गयी। विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,20,344 सैम्पल भेजे गये हैं। कोरोना संक्रमण के 4228 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,42,09,031 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 119 तथा अब तक कुल 16,88,224 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 12,327 एक्टिव मामले हैं, जिनमे से 11,959 लोग होम आइसोलेशन में है। 

18 वर्ष से अधिक कुल 20,73,86,945 ने ली डोज 

प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13,05,03,000 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 88.52 प्रतिशत है। दूसरी डोज 7,68,83,945 लगायी गयी हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 52.15 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,73,86,945 डोज दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 12,16,167 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 8.68 प्रतिशत है। प्रदेश में कल 06 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 17,20,551 डोज दी गयी। 

श्री प्रसाद ने कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर लें। 

18001805145 पर सम्पर्क करें।

राहत की बात यह है कि कोविड टीकाकरण कराने से ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं के बराबर हो रही है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

290 में से 150 यात्री कोरोना संक्रमित मिले 

पंजाब से खबर आ रही है कि अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई एयरलाइन में शुक्रवार को फिर 150 यात्री कोरोना संक्रमित आए हैं। अब तक 150 यात्रियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 290 लोगों को लेकर मिलान शहर से अमृतशहर पहुंची है। इससे पहले गुरुवार को इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 यात्री संक्रमित मिले थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ