Pages

यूपी में लखनऊ टॉप पर पहुंचा, युवाओं और बच्चों में संक्रमण बढ़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13681 नए मामलों की पुष्टि हुई है। तीन की मौत हो गई है। राजधानी लखनऊ में दूसरे शहरों की तुलना में टॉप पर पहुंच गया है। यहां सबसे ज्यादा 2181, नोएडा में 1992 और गाजियाबाद में 1520 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ्य, जिला प्रशासन व निकाय हलकान हैं। बुधवार को पॉजिटिव मिले 2181 में से 1298 पुरुष और 893 महिलाओं की संख्या रही। अब लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 8168 पहुंच गयी है। 

बुजुर्ग, युवाओं और बच्चों में संक्रमण
संक्रमित होने वालों में हर वर्ग शामिल है। बुजुर्ग, युवाओं और बच्चों को कोरोना संक्रमित कर रहा है। बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के चार छात्रों समेत कई अन्य संस्थानों से कई छात्र-छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अलीगंज में 315, चिनहट में 313, सरोजनीनगर में 214, आलमबाग में 185, इंदिरानगर में 174, सिल्वर जुबली में 165, एके रोड में 151, टूड़ियागंज में 70 लोग संक्रमित मिले हैं। 


24 घण्टों में 700 लोग ठीक हुये, कुल 57,355 एक्टिव केस

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,39,771 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 13,681 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,52,98,148 सैम्पल की जांच की गयी हैं। कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,46,005 सैम्पल भेजे गये है। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 700 लोग तथा अब तक 16,90,226 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 57,355 एक्टिव मामले है।

15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 34,25,659 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 24.44 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,29,844 प्रीकॉशन डोज दी गयी है।

कोविड हेल्पलाइन 18001805145
सभी लोगों से अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाने की अपील की गई है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ