Pages

लखनऊ में 24 घंटे में रिकार्ड मामले, मौत भी, यूपी का ये है हाल

लखनऊ। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,776 नये मामले आये हैं। कुल 2,30,753 सैम्पल की जांच में यह  रिपोर्ट सामने आयी है। राहत की बात यह है कि 24 घण्टे में 20,532 लोग ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल 98,238 एक्टिव मामले है, जिनमें 95,293 लोग होम आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य आंकड़ों के अनुसार कोविड संक्रमण 10 से कम आयुवर्ग में 2.89 प्रतिशत, 10 से 20 के आयुवर्ग में 8.52 प्रतिशत, 20 से 40 के आयुवर्ग में 46.54 प्रतिशत, 40 से 60 के आयुवर्ग में 30.34 प्रतिशत तथा 60 से अधिक आयुवर्ग में 11.70 प्रतिशत है।  

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण अपने रिकार्ड स्तर पर बुधवार को पहुंच गया। 3517 नये मामले सामने आये हैं। अब शहर में संक्रिय मरीजों की संख्या 16943 हो गयी है यानी कि प्रदेश भर में बुधवार को जितने लोग संक्रमित हुये हैं उतनी संख्या में तो राजधानी में सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को एक मरीज की मौत भी हो गयी। वहीं, गौतम बुद्ध नगर में 1403, गाजियाबाद में 2003, मेरठ में 958 लोग संक्रमित हुये हैं। 

प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 14,03,39,175 दी गयी है। 

उत्तर प्रदेश देश मे पहला राज्य है जहां कोविड की दूसरी डोज 9 करोड़ से अधिक दी गई है। 

15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक दी गयी 62,83,447 वैक्सीन की प्रथम डोज। 

उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 24 करोड़ करेगा पार

बुधवार को लखनऊ के अलीगंज में 500 से ज्यादा लोग संक्रमितों की संख्या पहुंच गयी। चिनहट में 423, आलमबाग में 381, इंदिरा नगर में 269, सरोजनीनगर में 209, सिल्वर जुबली हॉस्पिटल के तहत 241 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वायरस तेजी से फैल जरूर रहा है। पर, इससे लोगों की सेहत को नुकसान नहीं हो रहा है। अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी कम लोगों को पड़ रही है। वायरस के खतरों से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं। बारी आने पर कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगाएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ