Pages

यूपी में आचार संहिता के बीच बड़ी खबर, कोरोना से इतने लोगों की मौत, लखनऊ में संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बीच कोरोना का कहर अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। एक तरफ विशेषज्ञों ने कहा कि फ़रवरी में कोरोना वायरस का संक्रमण पीक पर होगा। फिलहाल जनवरी में बढ़ती संख्या डरा रही है। 

लखनऊ में शनिवार को 876 वायरस की चपेट में आ गए हैं,  24 घंटे में मरीजों की संख्या में करीब 75 फीसदी का इजाफा हुआ है। लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 2573 हो गयी है। शुक्रवार को 577 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 

166 लोग अकेले chinhat में मिले हैं। अलीगंज में 120 और इंदिरानगर में 77 लोगों को वायरस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। वहीं आलमबाग में 74 तथा सिलवर जुबली में 71 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6411 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा गौतम बुध नगर में 1141 मेरठ में 636, गाजियाबाद में 683 नए मामलों की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 18551 पहुंच गयी है। 24 घंटे के अंदर कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ