Pages

राजनीति, बालीवुड के बाद न्यायापालिका में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन जज संक्रमित

वीओसी डेस्क। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजनीति, बालीवुड के बाद  वायरस इलाहाबाद हाईकोर्ट में संक्रमण मिलने से हड़कंप मच गया है। तीन जज कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। तीनों जजों के इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। उनके संपर्क में आए जजों समेत स्टाफ और लोगों की अभी जांच की जा रही है। 

कोरोना के चलते अब इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ में मामलों की वर्चुअल सुनवाई हो रही है। रविवार को प्रधान न्यायाधीश राजेश बिंदल की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक समिति की बैठक में 3 जनवरी से मामलों की वर्चुअल सुनवाई करने का निर्णय लिया गया। 

नई गाइडलाइन के मुताबिक, वकीलों, मुंशी और वादियों को कोर्ट परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। वर्चुअल सुनवाई के दौरान पहले से दर्ज मामलों को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन के साथ-साथ निजी कार्यालय में आकर मामले भी दर्ज कराए जा सकते हैं। इसके लिए परिसर के बाहर काउंटर खोले जाएंगे। 

कोरोना संक्रमण को लेकर जजों की प्रशासनिक कमेटी ने फैसला लिया था जिसके बाद कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली और गुजरात हाईकोर्ट के बाद इलाहाबाद हाइकोर्ट वर्चुअल मोड में सुनवाई की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ