Pages

राजनीतिक दलों के कार्यक्रम, रैलियों और सरकारी आयोजनों पर भी लगे रोक - संजय गुप्ता

लखनऊ। कोविड-19 के नए वैरियंट को बढ़ने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से सभी तरह के भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की है।  उत्तर प्रदेश आदर्श संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने एक वक्तव्य जारी कर सरकार से मांग करते हुए कहाकि नाइट कर्फ्यू लगाना सरकार का उचित कदम है किंतु इसका दायरा और बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने कहाकि जिस प्रकार से वैवाहिक आयोजनों पर शामिल होने वालों की संख्या को सीमित रखा गया है ठीक उसी प्रकार से सभी राजनीतिक दलों की रैलियों एवं भीड़भाड़ वाले सभी प्रकार के आयोजनों पर अंकुश लगना चाहिए। सभी प्रकार के भीड़भाड़ वाले सरकारी कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा यदि प्राथमिक स्तर पर लापरवाही नहीं की जाएगी तो निश्चित रूप से कोविड-19 के नए  वैरिएंट पर प्राथमिक स्तर पर ही अंकुश लग जाएगा। उन्होंने सरकार से तत्काल इस दिशा में प्रतिबंध लागू करने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ