नई दिल्ली। आखिरकार, चौदह महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है। इसे किसानों की बड़ी जीत बताया जा रहा है। गुरु नानक जयंती पर राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी। लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञानिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया। एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, ऐसे सभी विषयों पर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, निर्णय लेने के लिए, एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे।
आज ही सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है। जीरो बजट खेती यानि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीके से बदलने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार इसी सेवा भाव से देशवासियों का जीवन आसान बनाने में जुटी है। अपने पांच दशक के सार्वजानिक जीवन में मैंने किसान के जीवन की परेशानियों को नजदीक से देखा है और महसूस किया है। इसीलिए जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने किसान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. देश में दस करोड़ से ज्यादा किसान है, जिनकी जोट दो हेक्टेयर से कम है। देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए बीज, बीमा और बचत पर चौतरफा काम किया। '
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत देव दीपावली और गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व पर बधाई से की। पीएम मोदी ने कहा, 'आज देव दीपावली है, आज गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। मैं विश्वभर में सभी लोगों को और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। ये भी बहुत सुखद है कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद करतारपुर साबिह कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है। संसार में सेवा का मार्ग अपनाने से ही जीवन सफल होता है। '
0 टिप्पणियाँ