google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> ग्लैम स्टूडियो ने मनाई दूसरी एनिवर्सरी

Pages

ग्लैम स्टूडियो ने मनाई दूसरी एनिवर्सरी

लखनऊ। अलीगंज में कपूरथला चौराहे स्थित ग्लैम स्टूडियो मेकप सलॉन एकैडमी ने सोमवार को अपनी दूसरी एनिवर्सरी मनाई। एकेडमी की संचालिका निधि शर्मा ने दावा किया कि यह भारत वर्ष का एकमात्र सलॉन है जो हेयर, मेकअप, स्किन नेल के साथ इमेज कंसल्टिंग की भी सर्विसेस देता है जो आपकी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में मदद करता है।

इस अवसर पर आदर्श सक्सेना, रूपम सक्सेना, लेफ़्टिनेंट प्रतिमा शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सलोन की संचालिका निधि शर्मा इंटरनेशनल सर्टिफाइड इमेज कंसलटेंट है। ग्लाम स्टूडियो अफोर्डेबल कॉन्सेप्ट पर बना एक मात्र प्रोफेशनल यूनसेक्स सलोन और एकेडमी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ