Pages

एटीएस ने लखनऊ में इस इलाके से पकड़े आतंकवादी, यह थी योजना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बकरीद से पहले दो आतंकवादी पकड़े गए हैं। दुबग्गा के सीतबिहार कॉलोनी में यूपी एटीएस को बड़ी सफ़लता मिली है। लखनऊ दहलाने की साजिश करने वाले अलकायदा आतंकी के खिलाफ एटीएस जांच पड़ताल कर रही है। एटीएस को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा स्थित एक घर मे संदिग्ध लोगों के छिपे होने की सूचना मिली। मामले की पड़ताल के लिए एटीएस की टीम ने छापेमारी की है। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। यहां सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीच एटीएस ने दो आतंकियों को हिरासत में लिया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के पाकिस्तानी होने की संभावना है। साथ ही, एटीएस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी ऑपरेशन में शामिल है। दोनों ही ट्रेंड आतंकी बताए जा रहे हैं। 


टीम घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। एटीएस की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। मामले में एक को हिरासत में लिया गया है। प्रेशर कुकर बम बरामद होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस ने मलिहाबाद निवासी शाहिद के गैराज पर छापा मारा है। घर के अंदर वसीम नाम का युवक मौजूद है।


 इनकी योजना तीन दिन में लखनऊ में एक सांसद के साथ अन्य भाजपा नेताओं को बम विस्फोट में उड़ाने की थी। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है। इस मकान से एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम तथा एक अर्धनिर्मित टाइम बम मिला है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है। 


प्रेशर कुकर बम को निष्क्रिय करने की तैयारी के बीच में पता चला है कि यहां पर मौजूद लोगों की योजना तीन के अंदर भाजपा के सांसद व अन्य नेताओं को बम से उड़ाने की थी। ऑपरेशन अभी भी जारी। आईजी जीके गोस्वामी ने बताया है की बम और कई असलहे मिलें है। भाजपा नेता को उड़ाने की साजिश थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ