लखनऊ। वृक्ष न सिर्फ हमें छाया व शुद्ध हवा देते हैं बल्कि जीवनरक्षक भी होते हैं। लेकिन बढ़ती आबादी के साथ घट रहे जंगल और काटे जा रहे वृक्ष प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसका सीधा असर लोगों की जिंदगी पर भी पड़ रहा है। कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण हजारों जिंदगियों ने दम तोड़ दिया। ऑक्सीजन के लिए लोग लाइन में लगे थे। ऐसे में हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा। प्रकृति ने पेड़ पौधों में ऑक्सीजन उत्पन्न करने की शक्ति दी है। ऐसे में पौधे लगाते रहना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। इसी कड़ी में आशा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला विकासखंड बीकेटी में पौधरोपण किया गया है। आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से विद्यालय परिसर में बरगद, पलास, अशोक, मोरपंखी, गुडहल, हरसिंगार, पाम, नीम इत्यादि के पौधे लगाए गए। अन्य प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पौधरोपण करने का संस्था का लक्ष्य है। पौधरोपण के इस अभियान में संस्था की अध्यक्ष सोनी वर्मा, उपाध्यक्ष बृजेन्द्र बहादुर मौर्य, सचिव ज्योति मेहरोत्रा एवं गीता बिष्ट ने सक्रिय भूमिका निभाई। पौधरोपण अभियान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश जायसवाल, शिक्षिका कमलेश कुमारी एवं शिक्षिका वंदना का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ