लखनऊ। लखनऊ में गुरुवार दोपहर ढाई बजे करीब तेज बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं से हाथ हुई बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया। सुबह से चिपचिपी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। वहीं दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली। वहीं तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश की वजह से कई जगह लाइट भी चली गई। कई इलाकों में जल भराव की समस्या हो गई। जमकर बारिश से आधा शहर बारिश के पानी से लबालब हो गया। करीब 50 से अधिक पेड़ गिर गए।
60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और तेज बारिश की वजह से कई जगह टावर और खंभे भी गिर गए। हुसैनगंज में एक घर के पास लगा हुआ पाकड़ का पेड़ गिर गया। जिसमें एक 14 वर्षीय किशाेर फंस गया। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल बचा लिया गया। इसी तरह हुसैनाबाद शिवपुरी कालोनी में तेज आंधी और पानी के दौरान पाकड़ का पेड़ मकान पर गिर गया। जिसमें अली अब्बास (14) दब गया और मकान कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। फायर विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को सकुशल निकाल लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
मौसम विज्ञान विभाग ने सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, फतेहपुर और कानपुर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने और 60 मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। गर्मी के साथ तापमान भी बढ़ेगा। लखनऊ में मूसलाधार बारिश से नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी। आधा शहर जलमग्न हो गया। नाले नालियां उफनाने से लोगों के बेडरुम में पानी भर गया। घर में रखा सारा सामान खराब हो गया। तेज हवा और बारिश से बीच रोड पर खंबा गिरने से यातायात बाधित हो गया। सआदतगंज क्षेत्र के मोअज्जम नगर में सदियों पुराना पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया। क्षेत्र वासियों का कहना है कि 100 साल से भी ज्यादा पुराना था। सड़क पर बिजली का खंबा गिरने के बाद बिजली का संचालन बंद किया गया। शहर में कई स्थानों पर विशालकाय पेड़ गिरने से रास्ता जाम हो गया। नगर निगम और वन विभाग ने घंटों बाद पेड़ों को काट कर हटाने की कार्यवाई की। चौक में डिवाइडर पर लगी गैंट्री धराशायी हो गयी। गनीमत रही कि बारिश के चलते कोई ज़ख्मी नहीं हुआ।होर्डिंग व बैनर टूटकर सड़क पर गिरेतेज बारिश और तेज हवाओं के कारण बिल्डिंगों पर लगे होर्डिंग व बैनर टूटकर नीचे जा गिरे। वहीं कुछ लोग बारिश में भीगकर मौसम का आनंद लेते नजर आए। गुरुवार को सुबह जहां तेज धूप रही। अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया। चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान थे। दोपहर में अचानक बदली छा गई और तेज हवाएं चलने लगीं। इसके बाद काले बदरा जमकर बरसे और लोगों को उमस से राहत मिल गई। हालांकि बारिश रुकते ही फिर से धूप निकल आई। वहीं झमाझम बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव होने से नगर निगम के दावों की पोल खुल गई। नगर निगम बीते महिने से नाले नालियों की सफाई में लगा हुआ है। इसके बावजूद अभी 40 फीसदी नाले ही साफ हो सके हैं। यही कारण था कि दो घंटे की बारिश में ही कई इलाके जलमग्न हो गए। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। कई इलाकों में तो लोगों के घरों में बेडरुम और रसोई घर में पानी घुस गया जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घर का सारा सामान खराब हो गया।
दर्जनों इलाकों में घुटनों तक भरा पानीइस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत मुलायम नगर, शंकरपुरी और स्वप्नलोक कॉलोनी, बालागंज वार्ड के दर्जनों इलाकों में पानी भर गया। पूर्व पार्षद पंकज पटेल और रुद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बिना मानसून की बारिश में शहर का ये हाल है। जब मानसूनी बारिश होगी तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती है। सेक्टर 25 इंदिरानगर के पास सड़क किनारे एक पेड़ गिर गया।
वर्कशाप में टीन की छत गिरी, गाड़ियां दबी
गोमतीनगर स्थित नगर निगम के आरआर वर्कशाप में टीन शेड भरभरा कर नीचे गिर गई जिसकी वजह से नीचे खड़े तीन हाईवा, दो छोटी गाडिय़ां व एक जेसीबी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
मेगा वैक्सीनेशन कैंप में पानी भरने से हुई दिक्कत
छोटा इमामबाड़ा में बने मेगा वैक्सीनेशन कैंप में भी पानी भर गया जिसकी वजह से वैक्सीनेशन कराने आने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां टेंट और तंबू सब उखड़ गए। ज़िला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। बारिश होते ही मेगा वैक्सीनशन कैम्प की तैयारियों की पोल खुल गई। छोटा इमाम बाड़ा वैक्सीनेशन सेंटर पर जल भराव हो गया। अचानक हुई बारिश से वैक्सीनेशन कैम्प में चारों ओर पानी ही पानी भर गया।
0 टिप्पणियाँ