लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। कई शहरों में हल्की बारिश हुई। लखनऊ में दिन में तेज धूप रही इससे लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मानसून प्रदेश में प्रवेश करेगा। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि बिहार से सटे पूर्वी उ.प्र. के इलाकों में रविवार को मानसून आने की संभावना है। अगले तीन दिनों तक बारिश होने के पूरे आसार हैं। पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। राजधानी में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाने का काम किया है।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार जताये हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। प्रदेश में आंधी पानी का यह सिलसिला 15 जून तक जारी रहने का अनुमान है।
बीते चौबीस घण्टों के दौरान राज्य में सबसे अधिक 17 सेण्टीमीटर बारिश हमीरपुर में दर्ज की गयी। इसके अलावा मऊ जिले के घोसी, हमीरपुर जिले के शहजीना, हमीरपुर में सात-सात, उरई, हमीरपुर के मौधा, झांसी के गरोठा, मिर्जापुर में 5-5, सोनभद्र के घोरवाल, आजमगढ़ के लालगंज, वाराणसी, में चार-चार, खीरी के पलियाकलां, बस्ती के हरैया, बांदा, झांसी के मउरानीपुर, औरय्या में तीन-तीन गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट, प्रतापगढ़ के कुण्डा, महोबा, जालौन के कालपी, पीलीभीत, हमीरपुर के राठ, जालौन के कोंच में दो-दो से.मी.बारिश दर्ज की गयी।
0 टिप्पणियाँ