लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार-प्रसार योजना (योग एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ), उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 21 दिवसीय ऑनलाइन विशेष स्वास्थ्य एवं योग शिविर के अठारहवें दिन के सायंकालीन प्रेरणाप्रद बेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि भारत के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक एवं महानिदेशक तकनीकि, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज प्रो. भरत राज सिंह मौजूद रहे। उन्होंने अपने प्रेरणाप्रद व्याख्यान में कहाकि कोविड की इस वैश्विक चुनौती में आप अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर बढ़ते रहे। छोटे-छोटे लक्ष्य बनाये एवं उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयत्न करें। समय का सदुपयोग महान व्यक्तित्व की जीवनी पढ़ने, अच्छे लेख लिखने में व्यतीत करें। यह चुनौती पूर्ण किन्तु अवसरपूर्ण समय पुनः नहीं आयेगा। प्रो. सिंह ने "शेयरिंग एण्ड केयरिंग" पर प्रकाश डाला एवं सभी से प्रकृति का संरक्षण करने एवं ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की।
बेबिनार के विशिष्ट अतिथि एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. मानव कुमार सिंह (मोटिवेशनल स्पीकर एवं एसोसिएट प्रोफेसर, जे.एन.एम.पी.जी. कालेज, बाराबंकी) कोरोना के विषम परिस्थितियों में जो लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं उनका हृदय स्पर्शी प्रेरक प्रसंग साझा कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ. सिंह ने आशा ही जीवन है के मूल मंत्र का आत्मसात करते हुए, इस वैश्विक चुनौती से निपटने की अपील की। बेबिनार के मुख्य संयोजक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह (सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ) ने सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों को 21 दिवसीय ऑनलाइन बेबिनार के उद्देश्यों को अवगत कराते हुए सबका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। डॉ. रामवीर सिंह (कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा) ने बेबिनार के अन्त में मुख्य अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रेरणाप्रद बेबिनार समाज में कोरोना संक्रमण रोकने में अहम भूमिका निभायेगा। बेबिनार की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अंशुमाली शर्मा (विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य सम्पर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश शासन) ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। सपन अस्थाना (संयोजक सचिव एवं अधिष्ठाता (शैक्षणिक) महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ) ने प्रतिभागियों को बेबिनार को सफल बनाने हेतु आभार दिया। इस अवसर पर दीपा श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, डॉ. नीरज जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति सहित सैकड़ों प्रतिभागी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ