Pages

क्या आपको भी मिल रहा Whatsapp अपडेट का नोटीफिकेशन, जरूर पढ़ें

आपको इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर आजकल एक नोटीफिकेशन मिल रहा होगा। अगर आप whatsapp पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो पर आपके फीचर्स बंद कर हो जाएंगे। आज यानी 15 मई से नयी व्यवस्था लागू हो गयी है। पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने वालो को Whatsapp सेवा बंद हो जाएगी। आप न ही कॉल सकेगें और न ही और मैसेज मिलेंगे। मतलब साफ है कि आपना अकाउंट गतिमान रखने के लिए नई नीति को स्वीकार करना ही होगा।

राहत की बात ये है की WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी से किसी भी यूजर का अकाउंट डिलीट नहीं  जाए।  प्राइवेसी पॉलिसी को accept नहीं करने पर WhatsApp यूजर्स की फंक्शनलिटी कम होती जाएगी। 

कम्पनी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स कई सेवाओं का उपयोग नहीं कर सकेंगे। कंपनी उन्हें Limited Functionality Mode में डाल देगी। खास बात यह है कि व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉल ना ही कर पाएंगे न उसका जवाब दे पाएंगे। इसके साथ ही WhatsApp आपके फोन पर मैसेज और कॉल भेजना बंद कर देगा और यूजर्स अपने व्हाट्सऐप पर आएं मैसेज को पढ़ या उसका रिप्लाई नहीं कर सकेंगे।  

कम्पनी की तरफ से मिलता रहेगा रिमाइंडर

बताया गया है कि व्हाट्सऐप नई नीति के बारे में उपयोगकर्ताओं को रिमाइंडर भेजता रहेगा। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी उन यूजर्स के अकाउंट की फैसिलिटीज या फीचर्स को सिमित कर देगी जो प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे।

WhatsApp की नई पॉलिसी को जानें 

नई पॉलिसी के मुताबिक वॉट्सऐप यूजर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, कंपनी उसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकती है। कंपनी उस डेटा को शेयर भी कर सकती है। व्हाट्सएप ने एक बार फिर दावा किया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर निजी संदेश व कंटेंट का आदान-प्रदान एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से सुरक्षित रहेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ