Pages

यात्रीगण ध्यान दें, पूर्वोत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों के समय में किया बदलाव

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं.-मैलानी जं. और गोण्डा-बहराइच रेल खण्डों पर 29 अप्रैल से अगले आदेश तक 05088/05087 लखनऊ जं.-मैलानी-लखनऊ जं. और 05371/05372 गोण्डा जं.- बहराइच-गोण्डा जं. विशेष अनारक्षित गाड़ियों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है।

05088 लखनऊ जं.-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से प्रतिदिन लखनऊ जं. से 12.50 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से 12.03 बजे, लखनऊ सिटी से 13.12 बजे, डालीगंज से 13.21 बजे, मोहिबुल्लापुर से 13.30 बजे, बक्शी का तालाब से 13.40 बजे, इटौंजा हाल्ट से 13.51 बजे, अटरिया से 14.03 बजे, मनवा हाल्ट से 14.09 बजे, सिधौली से 14.19 बजे, सुरैंचा हाल्ट से 14.27 बजे, कमलापुर से 14.34 बजे, बरईजलालपुर से 14.44 बजे, खैराबाद से 14.55 बजे, सीतापुर से 15.15 बजे, भुर्जिहा बड़गांव से 15.29 बजे, झरेखापुर से 15.36 बजे, परसेहरा मल्ल से 15.43 बजे, हरगांव से 16.01 बजे, ओयल से 16.09 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 16.16 बजे, खीरी टाउन से 16.23 बजे, लखीमपुर से 16.42 बजे, देवकली से 16.51 बजे, फरदहां से 17.01 बजे, रजागंज से 17.10 बजे, बहेलिया बुजुर्ग से 17.16 बजे, गोलागोकरन नाथ से 17.32 बजे और बांकेगंज से 17.50 बजे छूटकर मैलानी 18.30 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05087 मैलानी-लखनऊ जं. अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से प्रतिदिन मैलानी से 06.30 बजे प्रस्थान कर बांकेगंज से 06.53 बजे, गोलागोकरन नाथ से 07.09 बजे, बहेलिया बुजुर्ग से 07.20 बजे, रजागंज से 07.27 बजे, फरदहां से 07.41 बजे, देवकली से 07.51 बजे, लखीमपुर से 08.05 बजे, खीरी टाउन से 08.12 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 08.19 बजे, ओयल से 08.26 बजे, हरगांव से 08.37 बजे, परसेहरा मल्ल से 08.44 बजे, झरेखापुर से 08.51 बजे, भुर्जिहा बड़ागांव से 08.58 बजे, सीतापुर से 09.25 बजे, खैराबाद से 09.34 बजे, बरई जलालपुर से 09.44 बजे, कमलापुर से 09.54 बजे, सुरैंचा हाल्ट से 10.01 बजे, सिधौली से 10.09 बजे, मनवां से 10.18 बजे, अटरिया से 10.25 बजे, इटौंजा से 10.36 बजे, बक्शी का तालाब से 10.48 बजे, मोहिबुल्लापुर से 11.02 बजे, डालीगंज से 11.17 बजे, लखनऊ सिटी से 11.25 बजे और ऐशबाग से 11.33 बजे छूटकर लखनऊ जं. 11.55 बजे पहुॅचेगी।

05371 गोण्डा जं.-बहराइच अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से प्रतिदिन गोण्डा जं. से 08.30 बजे प्रस्थान कर गंगाधाम 08.42 बजे, बनगाई से 08.54 बजे, विशेश्वरगंज से 09.06 बजे, पयागपुर से 09.18 बजे, योगेन्द्र धाम से 09.28 बजे, चिलवरिया से 09.38 बजे छूटकर बहराइच स्टेशन 10.05 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05372 बहराइच-गोण्डा जं. अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से प्रतिदिन बहराइच स्टेशन से 17.10 बजे प्रस्थान कर चिलवरिया से 17.26 बजे, योगेन्द्र धाम से 17.34 बजे, पयागपुर से 17.45 बजे, विशेश्वरगंज से 17.59 बजे, बनगाई से 18.11 बजे, गंगाधाम से 18.23 बजे छूटकर गोण्डा 18.45 बजे पहुॅचेगी। इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों और उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ