लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत संविदाकर्मी विशाल सैनी के खुदकुशी मामले में परिजनों के बाद अब कांग्रेस नेताओं ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी के दोनों अध्यक्षों दिलप्रीत सिंह (दक्षिणी) एवं अजय श्रीवास्तव "अज्जू" (उत्तरी) ने अपने साथियो सहित पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहाकि विशाल सैनी ने पुलिस के उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइट नोट में मृतक विशाल ने आत्महत्या के लिये एक पुलिस अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पीड़ित परिजनों द्वारा मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग का समर्थन करते हुए डीएम से मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति अपने स्तर से किये जाने की मांग की। जिससे पीडित को न्याय मिल सके और दोषियों को सजा मिल सके।
अजय श्रीवास्तव "अज्जू" ने मांग की कि पीड़ित परिवार विशाल सैनी पर आश्रित था। ऐसे में परिवार की आर्थिक मदद एवं भरण पोषण के लिये शासन से 10 लाख रूपये मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राजेंद्र पाण्डेय, आरबी सिंह, संजय श्रीवास्तव, आकाश तिवारी, आलोक सिंह, रंजीत भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ