लखनऊ। बाल निकुंज इण्टर कालेज, मोहिबुल्लापुर शाखा के आडिटोरियम में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आई.आई.टी. (जैम एम.एस. बाम्बे)-2021 की 17वीं रैंक प्राप्त करने वाले कालेज के 2017 इण्टरमीडिएट के छात्र हर्ष जायसवाल को कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल एवं शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज के कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को, सेलेब्रेटी हर्ष जायसवाल के द्वारा उसके अपने दूसरे प्रयास में सफल होने के अपने अनुभव को शेयर किया गया। ताकि उसके अनुज अन्य छात्र-छात्राआें को प्रेरणा मिले और अच्छा व सरलतम मार्ग दर्शन हो सके।
हर्ष जायसवाल ने बताया कि मैंने कभी टयूशन व कोचिंग का सहारा लेने की कोशिश भी नहीं की और अपने ऊपर विश्वास रखते हुए मूल विषय पर पूर्ण अध्ययन किया। अपने लक्ष्य पर अडिग रहकर किसी भी चीज की परवाह न करते हुए कोरोनाकाल में रात-दिन एक कर दिया और दूसरे प्रयास में पूरे कोर्स का पूर्ण रिवीजन कर अपनी तैयारी के प्रति आश्वस्त हुआ। परीक्षा देते समय यदि एक प्रश्न को हल करने में 03 मिनट लगे तो 01 मिनट का समय मैंने उसे री-चेक करने में भी दिया। इस प्रकार प्रत्येक प्रश्न को कान्फीडेंस में लेते हुए आगे के प्रश्नों को तीव्र गति से हल करने में सफल रहा। परीक्षा से बाहर निकलने के बाद बच्चों को कहते हुए सुना कि प्रश्न पत्र बहुत कठिन था पर मुझे ऐसा नहीं लग रहा था।
हर्ष ने बताया कि आप सभी पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर लो और फिर उसे पाने के लिए सब-कुछ भूल जाओ और रात्रि-दिन एक कर दो। मुझे लगता है कि आपको सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल और शिक्षकों ने भी बच्चों को नीट और आई.आई.टी. में सफलता के लिए विभिन्न सफलतम आयामों से सिंचित किया।
0 टिप्पणियाँ