लखनऊ। रिलायंस डिजिटल और माय जिओ स्टोर पर उपलब्धरिलायंस डिजिटल और माई जियो स्टोर्स को नए सैमसंग गैलेक्सी F62 के लॉन्च के लिए एकमात्र ऑफलाइन पार्टनर बनाया गया है। 22 फरवरी, 2021 से इसकी बिक्री शुरू होगी, तथा ग्राहक रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स पर सैमसंग के इस बिल्कुल नए स्मार्टफ़ोन को देख सकते हैं, अनुभव प्राप्त कर सकते हैं एवं खरीद सकते हैं। रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से सैमसंग गैलेक्सी F62 स्मार्टफ़ोन को पूरे देश में उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि स्मार्टफ़ोन का शौक रखने वाले लोग इस पावरफुल डिवाइस का प्रत्यक्ष तौर पर अनुभव प्राप्त कर सकें।
सैमसंग 7nm Exynos 9825 से लैस नए सैमसंग गैलेक्सी F62 में 2.73 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। साथ ही इसमें 128 GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज तथा कलर सुपर AMOLED स्क्रीन जैसे शानदार फीचर्स भी उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं, इस सेगमेंट में 7000 mAh की बैटरी इसे गेमर्स के लिए उनका ड्रीम स्मार्टफ़ोन बना देती है। इस फ़ोन में सुरक्षा के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के विकल्प भी उपलब्ध हैं। 64MP का रियर कैमरा अल्ट्रा वाइड और मैक्रो शूटिंग के लिए बेजोड़ है। इन सुविधाओं से सुसज्जित फ़ोन को बेहद किफायती मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 6 GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 21,499/-* रुपये, तथा 8 GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 23,499/-* रुपये है, साथ ही इसमें आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 2,500/- का इंस्टेंट डिस्काउंट, या सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर 2,500/- का इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है।
इस साझेदारी के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए ब्रायन बैड, चीफ एग्जीक्यूटिव, रिलायंस डिजिटल, ने कहा, “देशभर में ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी F62 उपलब्ध कराने वाले एकमात्र ऑफलाइन पार्टनर बनने की बात से हम बेहद उत्साहित हैं। रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स के देशभर में मौजूद अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से हम ग्राहकों को इस स्मार्टफ़ोन का सबसे पहले अनुभव प्राप्त करने और खरीदने का अवसर उपलब्ध कराएंगे। जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला यह स्मार्टफ़ोन बेहद किफायती मूल्य पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा और हमें पूरा यकीन है कि हमारे ग्राहक जबरदस्त उत्साह के साथ इस स्मार्टफ़ोन का स्वागत करेंगे।”
जियो के उपभोक्ता अगर रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स पर सैमसंग गैलेक्सी F62 खरीदने का विकल्प चुनते हैं, तो वे लॉन्च के दौरान कई एक्सक्लूसिव ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 10,000/- रुपये के मूल्य के फायदे भी शामिल हैं। इन फायदों में 349/- रुपये के प्लान के प्रीपेड रिचार्ज पर 3,000/- रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ-साथ हमारे पार्टनर ब्रांड्स की ओर से 7,000/- रुपये के मूल्य के वाउचर्स भी शामिल हैं। ये ऑफर्स नए और मौजूदा जियो ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।
0 टिप्पणियाँ