Pages

चारबाग में बड़ा हादसा टला, पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे

लखनऊ. चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार को  बड़ा हादसा होने से टल गया. स्टेशन से पहले पैसेंजर गाड़ी के 2 कोच पटरी से उतर गए. खम्बनपीर बाबा की मजार के पास 04674 गाड़ी के 2 डब्बे पटरी से उतर जाने लोग दहशत में आ गए. आनन-फानन में मौके पर पहुँची RPF और GRP की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, कुछ को हल्की-फुल्की चोट आयीं हैं. 

फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना से जीआरपी ने इंकार किया है. घटना की जानकारी होते ही रेलवे अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए. 

चारबाग रेलवे स्टेशन से 50 मीटर पहले यह घटना हुई है. गाड़ी संख्या 04674 अमृतसर से अम्बाला जा रही थी. शहीद  एक्सप्रेस के दो कोच बी व बी वन पटरी से उतर गए. अप एवं डाउन लाइन बाधित है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ