Pages

सिटीजन फीडबैक में लखनऊ को मिला सर्वोच्च स्थान

लखनऊ। देश भर में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत सिटीजन फीडबैक में लखनऊ नगर निगम ने पहला स्थान हासिल किया है। 15 जनवरी के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक संख्या में सिटीजन फीडबैक दर्ज करने पर लखनऊ को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। लखनऊ ने सूरत, भोपाल और विशाखापट्टनम शहरो को पीछे छोड़ते हुए उच्च स्थान प्राप्त किया है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सिटीजन फीडबैक कराये जा रहे हैं जिसमे 15 जनवरी तक 177560 फीडबैक लखनऊ से प्राप्त किए जा चुके हैं। इसके चलते प्रथम स्थान हासिल हुआ है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इसका पूरा श्रेय नगर निगम के कर्मचारियों को जाता है जिन्होंने दिन रात परिश्रम करके स्वच्छ सर्वेक्षण के सभी लक्ष्यों को पूरा किया एवं कार्यो/कर्तव्यों के बारे में शहरवासियों को भी जागरूक किया। इसी का परिणाम है कि लखनऊ की जनता ने फीडबैक में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सर्वेक्षण से सम्बन्धित सवालो का जवाब दिया। सिटीजन फीडबैक में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।

नगर आयुक्त ने कहा कि लखनऊ नगर निगम के प्रयासों को देखते हुए पूर्ण विश्वास है कि लखनऊ नगर निगम सिटीजन फीडबैक में अपना प्रथम स्थान को बनाये रखेगा। लखनऊ शहर के नागरिकों से अपील की है कि वह निरन्तर अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत फीडबैक दर्ज कराते रहे एवं लखनऊ शहर को सर्वोच्च स्थान पर बनाये रखने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। 


इस तरह से कर सकते हैं सिटीजन फीडबैक 


1- 1969 पर कॉल से।

2- गूगल प्ले स्टोर पर स्वच्छता एप (MoHUA) से

3- वेबसाइट https://swachhsurvekshan2021.org/CitizenFeedback से



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ