Pages

तूने मुरली जो बजाई राधा दौड़ी दौड़ी आई...... 

राधा स्नेह दरबार की सखियों ने मनाया करवा चौथ कार्यक्रम



लखनऊ । नीलू, आंचल, बिंदु बोरा ने 'बंसी बाजेगी राधा नाचेगी चाहे जग रूठे तो रूठ जाए..., 'तूने मुरली जो बजाई राधा दौड़ी दौड़ी आई..., सुनाकर माहौल को भक्तिमय बनाया । वहीं राखी अग्रवाल, ज्योति, मृदुला, मीरा गोयल, अनुराधा बंसल ने राधा कृष्ण की सुंदर झांकी पर भजन 'कितना प्यारा है श्रंगार तेरी लेऊं नजर उतार.....,  सुनाया तो मौजूद सभी सखियां झूमने लगी । मौका था राधा स्नेह दरबार की ओर से सोमवार को आयोजित करवा चौथ कार्यक्रम का ।



सीतापुर रोड डालीगंज में स्थित गोयल ब्रदर्स में आयोजित कार्यक्रम में पारंपारिक तरीके से दुल्हन के रूप में सजधज कर व आभूषण पहनकर आई महिलाओं ने चांद की छलनी और करवा के साथ में अपनी भारतीय संस्कृति व परंपरा को पेश किया । कार्यक्रम की शुरुआत राधा कृष्ण के दरबार के समक्ष ज्योति जलाकर, पुष्प चढ़ाकर और  गणेश जी की वंदना 'गणनायक के गुण गाना, देवों में प्रथम मनाना....' के साथ हुई ।



उसके बाद राधा स्नेह दरबार की सखियां अंजू गुप्ता, अनुराधा गोयल ने  'अंबे मेरी जगदंबे मेरी सच कहती हूं तूने जीवन दिया.., गीत सुनाया । तो सीमा, अंजू, आरती, कुसुम ने 'श्याम सलोना आया रे देखो बड़े ही मौके से..., 'मनिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया.., गीत पर नृत्य किया ।



रितू, रेनू, शशी, अर्चना, अंशु, सुमन ने 'राधिका गोरी से बिरज की छोरी से....', 'बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लटा पटा....', का गीत सुनाया तो राधा स्नेह दरबार की सभी सखियां खड़े होकर पुष्प वर्षा करने लगी । भगवान की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और महिलाओं ने लखनऊ की मशहूर चाट व अन्य व्यंजनों का आनंद लिया ।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ